Neymar Missed Practice session of Brazil ahead of Costa rica match to played on Friday. Neymar was in pain due to injury in Right Ankle. Neymar got injured in a match against merssaile while playing. CBF later confirmed Neymar had “complained of ankle pains due to the number of fouls suffered against Switzerland.
फीफा विश्वकप में ब्राजील को तगड़ा झटका लग सकता है. मंगलवार के ट्रेनिंग सेशन में टीम के स्टार विंगर नेमार ने हिस्सा नहीं लिया. ताजा जानकारी के मुताबिक, नेमार के टखने में चोट लगी है. ब्राजील टीम कोस्टा रिका के खिलाफ होने वाले मैच की तैयारी में जुटी थी. नेमार के इस अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लेने से फैंस के बीच चिंता की लहर दौड़ गयी है. ब्राजील फुटबॉल फेडरेशन के प्रवक्ता विनीसियस रोड्रिगेज ने बयान जारी करते हुए कहा है कि नेमार के दाहिने टखने में में दर्द है. इसलिए नेमार ने प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा नहीं लिया. रोड्रिगेज ने आगे कहा, "जैसे ही नेमार को इंजरी के बारे में आभास हुआ. वह तुरंत फिजियो के पास चेकअप के लिए गये. नेमार बुधवार तक ठीक हो जाएंगे. और इसके बाद ट्रेनिंग में वापस हिस्सा ले सकेंगे.